The Center has extended the coronovirus lockdown in the cantonment zone till June 30. The fifth phase of the lockdown has been named by the government as Unlock1. So that trade and economic activities can be gradually brought out of the coronavirus crisis. The government has said that services will be started in a phased manner except for some services outside the cantonment zone. You are told which services and places are not allowed or a decision is yet to be taken:
केंद्र ने कंटोनमेंट जोन में कोरोनोवायरस लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन के पांचवें चरण को सरकार ने अनलॉक 1 (Unlock1) नाम दिया है. जिससे की व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को धीरे धीरे कोरोनावायरस संकट से बाहर लाया जा सके. सरकार ने कहा है कि कंटोनमेंट जोन के बाहर कुछ सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।आपको बताते हैं कि किन सेवाओं और स्थानों की अनुमति नहीं है या उनके लिए कोई निर्णय लिया जाना अभी बाकी है:
#Lockdown5 #Unlock1